रायपुर 03, दिसम्बर 2019/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत आज कोरबा के सीतामणी पहुंच कर पूर्व लोकसभा सांसद स्वर्गीय डॉ. बंशीलाल महतो के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए ।
उन्होंने स्वर्गीय डॉ. महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की । मुख्यमंत्री श्री बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने स्वर्गीय डॉ. बंशीलाल महतो की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या महतो और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें ढ़ांढस बंधाया । राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे ।