दिल्ली, 29 मार्च 2020, 13.00 hrs : महामारी कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में कोहराम मचा है । इस वायरस से स्पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा की मौत हो चुकी है । वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी कोरोना वायरस के कारण होने वाली बीमारी से अब ठीक हो गई हैं ।
इस जानलेवा वायरस की वजह से दुनियाभर में अब तक 6 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं इससे अब तक 30 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है । अमेरिका में मृतकों की संख्या 2000 और इटली में 10,000 से अधिक हो चुकी है । वहीं दुनियाभर में 65 हजार नए मामले सामने आए ।
कोरोना वायरस के कहर का सबसे बड़ा केंद्र बन चुके इटली में मरने वालों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है । वहां इस जानलेवा महामारी का इलाज कर रहे डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं । अभी तक इटली में कुल 51 डॉक्टरों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है ।
कोरोना वायरस के संक्रमण से स्पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा की मौत हो गई । दुनियाभर में कोरोना से किसी रॉयल परिवार में होने वाली यह पहली मौत है । मारिया 86 साल की थीं । मारिया स्पेन के राजा फेलिम-6 की चचेरी बहन थीं ।
यूरोपीय देशों में इटली के बाद स्पेन ही कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है । चीन में शनिवार को 45 नए मामले सामने आए हैं । इसमें एक स्थानीय संक्रमण के प्रसार के मामले भी शामिल हैं। कोरोना से चीन में मरने वालों की संख्या 3300 हो गई है । ब्रिटेन में प्रिंस चार्ल्स के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं । उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब उन्होंने डाक्टरों की सलाह के अनुसार खुद को पृथक कर लिया है ।
उधर पाकिस्तान में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है । यहां संक्रमितों की संख्या 1500 हो गई । अमेरिका की स्थिति गंभीर होती जा रही है, वहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 2000 से अधिक हो चुकी है । वहीं यहां पर संक्रमितों की संख्या 122273 हो गई है ।
दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 30 हजार के ऊपर चली गई है, इसमें दो तिहाई जानें यूरोप में गई हैं । फ्रांस में 319 नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 2314 हुई । उधर, स्पेन में भी पिछले 48 घंटे में रिकॉर्ड 1506 मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 5600 से ज्यादा हो गया है । ईरान में भी इस वायरस का कहर जारी है। वहां मौत के 139 नए मामले दर्ज किए गए हैं और अब कुल मरने वाले 2500 से ज्यादा हो गए हैं ।
इटली मेें मरने वाले सभी डॉक्टर कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे थे और हाल ही में पॉजिटिव पाए गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका । इटली में डॉक्टरों की यूनियन के अध्यक्ष फिलिपो अनेल्ली ने हाल ही में इसी खतरे को देखते हुए डॉक्टरों के लिए और ज्यादा सुरक्षा उपकरण मांगे हैं ।
शनिवार को इटली में 889 लोगों की मौत के साथ तादाद 10 हजार पार हो गई है । देश में 86,498 संक्रमित हैं, जबकि 10,950 ही ठीक हुए । उधर, स्पेन में 48 घंटे के दौरान 1506 लोगों की मौत की पुष्टि की । अब स्पेन में मृतक 5812 हो गए।ईरान में भी शनिवार को 139 नई मौत के साथ मरने वालों की संख्या 2517 हो गई । देश में पीड़ितों की संख्या 35,408 मरीज हो गए हैं, जिनमें से 3,206 गंभीर हैं ।