नई दिल्ली, 15 जुलाई 2021, 18.10 hrs : कांग्रेस पार्टी में बड़े बदलाव की अटकलों के बीच आज एक अहम बैठक हुई । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे । दोनों नेताओं के बीच एक घंटे से ज्यादा बैठक चली ।
इस मीटिंग में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रही । सूत्रों से जानकारी मिली है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी कार्यकारी अध्यक्ष का आफर सोनिया गांधी ने दिया । वैसे कमलनाथ ने दिल्ली नजे जाकर मध्यप्रदेश में ही रहने की इच्छा जाहिर की है ।
कांग्रेस संगठन में अहमद पटेल के जाने के बाद से कमलनाथ अहम भूमिका निभा रहे है । हाल ही में दो दिन पहले जब प्रशांत किशोर की राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी उसमें भी कमलनाथ की अहम थी । इससे पहले जी20 को लेकर हुए विवाद के दौरान भी कमलनाथ की अहम भूमिका मानी जा रही थी । इसलिए माना जा रहा है कि कमलनाथ को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है । इस बीच उनकी सोनिया गांधी के साथ मुलाकात अहम हो जाती है ।
मध्य प्रदेश में कमलनाथ के पास फिलहाल दो पद हैं । वे मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं ।