सामाजिक संस्था “वक्ता मंच” के वार्षिकोत्सव में 100 नवोदित प्रतिभाये पुरस्कृत हुई

Spread the love

रायपुर : प्रदेश की अग्रणी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था वक्ता मंच का वार्षिक उत्सव रविवार 5 जनवरी को राजधानी के वृंदावन सभागृह में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर राजधानी व आस पास की 100 नवोदित प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक किस्मत लाल नंद थे एवं अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी अकबर अली फारूकी ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में सरदार अमर सिंग, राजेश पाल, सूश्री शोभा यादव, चेतन तारवानी, श्रीमती लीना वाढेर, श्रीमती कमलेश कौर चावला, श्रीमती सरिता साहू एवं अजीत प्रसाद मंच पर सुशोभित थे ।

वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि संस्था द्वारा विगत वर्ष 82 शिक्षण संस्थानों में सामान्य ज्ञान, वाद विवाद, ड्राईंग, निबंध, काव्य पाठ, राखी बनाओ, रंगोली, पुष्प सज्जा, भाषण, मेहंदी, केश सज्जा, प्रश्न मंच, नृत्य जैसी विविध रचनात्मक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था। । इनमे 5200 से अधिक विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों ने भाग लिया था । इन स्पर्धाओं में विजेता रहे 100 नवोदित प्रतिभाओ को आज पुरस्कृत किया गया । वार्षिक उत्सव को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक किस्मतलाल नंद ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में प्रतिभा छुपी हुई है । वक्ता मंच जैसी संस्थाएं इस प्रतिभा को उभारकर सबके सामने ले आती है । प्रतिभाओं को प्रोत्साहन जरूरी है, प्रतिभाओ का सम्मान नही करनेवाला समाज विकास नही कर पाता । अध्यक्षता कर रहे शिक्षाविद अकबर अली फारूकी ने कहा कि शिक्षा,संस्कार एवं रचनात्मकता ही व्यक्ति को विशिष्ट बनाती है । आज भी शिक्षा पर बहुत अधिक जोर दिये जाने की जरूरत है । जेसीस के राष्ट्रीय प्रशिक्षक चेतन तारवानी ने पुरस्कृत हो रही नवोदित प्रतिभाओ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये अपने क्षेत्र में अधिक बेहतर कार्य करने हेतु उन्हें प्रेरित किया । अन्य अतिथियों ने भी बच्चों को आशीर्वचन देते हुये भावी जीवन को एक प्रतिभाशाली नागरिक के रूप में गढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया।पुरस्कृत हो रहे बच्चों ने समारोह में आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी ।

आज के समारोह में राजेश पराते, शुभम साहू, देवेंद्र चावला, प्रगति पराते, विवेक बेहरा, धनेश्वरी नारंग, दुष्यंत साहू, डॉ इंद्रदेव यदु, ईश्वर साहू, ज्योति शुक्ला, बिंदुरानी प्रसाद, डॉ उदयभान सिंह चौहान, कुमार जगदलवी, दिनेश यादव,हिरेश पटेल, अरविंद राव, लोचन साहू, चंद्रशेखर साहू,कुमार जगदलवी, सरोज सप्रे, योगेश शर्मा योगी,प्रीतिश तिवारी, रवि सिन्हा, बसंत शर्मा सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे । कार्यक्रम का प्रभावी संचालन राजेश पराते एवं कुशल संयोजन शुभम साहू द्वारा किया गया । वार्षिक समारोह के द्वितीय सत्र में प्रदेशभर से उपस्थित संस्था के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने वर्ष 2020 में संस्था के कार्यो के विस्तार हेतु कार्य योजना तैयार की । वक्ता मंच द्वारा इस वर्ष बड़े पैमाने पर अपनी समाज सापेक्ष गतिविधियों का प्रसार करते हुये शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में नये प्रकल्पों को आरम्भ किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *