मुंबई, 18 जुलाई 2022, 22.05 hrs : मशहूर गायक भूपेंद्र सिंह का 82 उम्र में निधन हो गया है । वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे ।
उनकी पत्नी मिताली ने दुःखद जानकारी दी है कि “दिल ढूंढता है, फ़िर वही फुर्सत के रात दिन” के गायक भूपेंद्र सिंह जी का आज निधन हो गया है ।
भूपेंद्र सिंह ने अनेक मशहूर ग़ज़ल गए जो लोगों को हमेशा याद रहेंगे जैसे, ‘मेरी आवाज ही पहचान है, गर याद रहे।’ । भूपेंद्र सिंह ने बॉलीवुड को अपनी रूहानी आवाज़ में के कई हिट सांग दिए हैं। ‘एक अकेला इस शहर’, ‘किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी है’, ‘होके मजबूर मुझे उसने भुलाया होगा’, जैसे ग़ज़लो को भुलाया नहीं जा सकता है। उनके गाए गीतों ने संगीत की दुनिया में एक अलग मुकाम बनाया है ।