दिल्ली : उड़ीसा के नक्सल प्रभावित मल्कानगिरी जिले की निवासी अनुप्रिया लाकड़ा ने अनूठी उपलब्धि हासिल की है. अनुप्रिया देश की पहली आदिवासी पायलट बन गई है ।
27 वर्षीय अनुप्रिया लाकड़ा ओड़ीसा प्रदेश की पहली आदिवासी युवा हैं जो कामर्शियल विमान की पायलट बनी हैं । उनकी इस सफलता पर पूरा उड़ीसा हर्षित है । मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अनुप्रिया को बधाई दी है और उनके सफल भविष्य की कामना करते हुए अनुप्रिया का हौसला बढ़ाया है.
अनुप्रिया ने भुवनेश्वर के सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान में दाखिला लेकर ट्रेनिंग हासिल की है । उन्होने बताया कि वे जल्द ही इंडिगो एयरलाइंस में को-पायलट के रूप मेंअपनी सेवायेँ देने वाली हैं । अनुप्रिया के पिता मॉरिनियास लाकड़ा उड़ीसा पुलिस में कॉन्सटेबल हैं.