नई दिल्ली, 25 मई 2020, 14:05 hrs : महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का सोमवार को निधन हो गया ।
बलबीर सिंह, तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता थे । आज सुबह करीब 6 बजे उनका देहांत हो गया । भारतीय दिग्गज खिलाड़ी पिछले दो सप्ताह से कई बीमारियों से जूझे रहे थे । 96 वर्षीय बलबीर के परिवार में बेटी सुशबीर और तीन बेटे कंवलबीर, करणबीर और गुरबीर हैं ।
पूर्व हॉकी कप्तान बलबीर सिंह सीनियर को गत 8 मई को तबीयत खराब होने के बाद मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था । बलबीर सिंह सीनियर सेक्टर 36 चंडीगढ़ में अपनी बेटी सुखबीर कौर और नाती कबीर के साथ रहते थे । उनके तीन बेटे कनाडा में रहते हैं । बलबीर सिंह सीनियर पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे । पिछले साल भी वह पीजीआई में भर्ती रहे थे और उस समय वह जिंदगी की लड़ाई जीत कर वापिस अपने घर भी पहुंच गए थे । लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया।
बलबीर सिंह सीनियर की उपलब्धियां : बलबीर सिंह सीनियर लंदन ओलंपिक 1948, हेलसिंकी ओलंपिक 1952 और मेलबर्न ओलंपिक 1956 में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं । साल 1956 के ओलंपिक में वे भारतीय हॉकी टीम के कप्तान बने थे । इसके अलावा वह वर्ल्ड कप 1971 में ब्रॉन्ज और वर्ल्ड कप 1975 में गोल्ड जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच थे ।