Security alert… देश के अधिकतर airport बन्द रहेंगे… हवाई यात्रा सोच कर करें…

Spread the love

दिल्ली, 8 May 2025, 11.05 hrs : भारत में युद्ध की स्तिथि के चलते देश के अधिक्तर हवाई अड्डे सिविल ऑपरेशन के लिये बंद कर दिये गये हैं, 

Pakisthan से युध्द की स्तिथि के कारण बॉर्डर क्षेत्रों के ज़्यादातर हवाई अड्डे बंद कर दिये गये हैं. नागरिक उड़ान के अधिकांश हवाई अड्डे बंद कर दिये गये हैं. अभी तो ये बंद 10 May तक रहेंगे. पर यदि ज़रूरी हुआ तो ये बंद आगे भी बड़ सकते हैं. हवाई यात्रियों से अपेक्षा है कि अपनी यात्रा कुछ दिनों के लिए स्थगित करदें.

Punjab, और बॉर्डर से लगे प्रदेशों में सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे.

पाकिस्तान के ज़्यादातर शहरों में भारत द्वारा जवाबी एक्शन से पाकिस्तान मे खलबली मची हुई है. पाकिस्तान का हर हमले को भारत नाकाम कर रहा है.

सुरक्षा को देखते हुए,  दिल्ली में India Gate खाली कराया जा रहा है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *