शिक्षा विभाग का तुगलकी आदेश…भरी गर्मी मे बच्चे जायेंगे स्कूल…

Spread the love

रायपुर, 1 एप्रैल 2025, 12.50 hrs : छत्तीसगढ शिक्षा विभाग का फरमान. आज से सभी स्कूल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होंगे. 

पर जिन स्कूलों 2 पारी में लगते हैं उनमें दूसरी पारी सुबह 11 बजे से 3 बजे तक कक्षा लागेंगी. अर्थात बच्चे, वही फ़िर, गर्मी से नहीं बच पायेंगे. ऐसे में विधार्थी तपती धूप में ही स्कूल जायेंगे.

अधिक्तर सरकारी स्कूलों में गर्मी से बचाव के साधन उपलब्ध नहीं रहते. पीने के पानी की हमेशा परेशानी रहती है. पंखे की हवा के मोहताज बच्चे पसीने से जूझते रहते हैं. और सबसे बड़ी दिक़्क़त होती है, धूप में स्कूल आना और जाना क्योंकि दोनों वक़्त तेज़ धूप रहती है. इस वक़्त पारा 40 डिग्री से अधिक रहता है. इसलिए बच्चे बीमार भी पड़ते हैं और स्कूल नहीं जा पाते.

इन परिस्तिथियों मे स्कूल की timing बहुत ही सोच समझ कर रखना चाहिये. पर, AC/कूलर में बैठे अधिकारी मे इतनी समझ दूर तक कहाँ समझ पायेंगे. नतीजा, बच्चे और उनके माता पिता भुगतें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *