सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला देना शुरू कर दिया है । एकमत 5 जजों के फैसला । हज़ारों पन्नों का फैसला । 90 प्रतिशत लोग घरों और टीवी से जानकारी ले रहे हैं । SC के अब तक दी गई दलील :
1. शिया वक़्फ़ बोर्ड और निर्मोही अख़ाडे की याचिका निरस्त
2. 1946 में शिया वक़्फ़ बोर्ड ने ज़मीन पर दावा किया था
3. उनका दावा है कि Title पर शिया वक़्फ़ बोर्ड का दावा होना चाहिये ।
4. SC ने कहा कि मस्जिद कब और किसने बनाया स्पष्ट नहीं है ।
5. ज़मीन पर धार्मिक नहीं वास्तविकता और तथ्यों पर बात होगी ।
6. राम जन्मभूमि कोई कानूनी व्यक्ति नहीं है ।
7. मुस्लिम गवाहों ने भी की दोनों पक्ष पूजा करते थे ।
8. ASI की रिपोर्ट के मुताबिक सबूत नहीं है कि मस्जिद गिरा कर मन्दिर बनाया गया है ।
9. सबूत पेश किए गए कि हिंदू बाहरी अहाते में पूजा करते थे ।
10. ASI ने मंदिर होने के सबूत पेश किए हैं
11. सीता की रसोई और सिंह द्वार का ज़िक्र है ।
12. सुन्नी बोर्ड के लिये शांतिपूर्ण कब्जा दिखाना असम्भव है ।