बीजेपी से महापौर पद के दावेदारों में से एक, संजय श्रीवास्तव पार्षद चुनाव, 600 मतों से हार गए ।
संजय श्रीवास्तव काँग्रेस के बिलकुल नए चेहरे अमितेष भारद्वाज से 600 वोटों से हार गए । ज्ञात हो कि संजय पूर्व में रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे हैं और साथ ही वो बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हैं ।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के निकाय चुनावों में प्रदेश सरकार ने तय किया था कि इस बार मेयर का डायरेक्ट चुनाव न करके, जीते हुए पार्षद मेयर चुनेंगे । इसी के चलते दोनों ही प्रमुख दलों अनेक नेता पार्षद चुनाव लड़ने को मजबूर हो गए ।
2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान संजय श्रीवास्तव ने विधायक के टिकट की दावेदारी की थी किंतु उन्हें टिकट नहीं मिली । अब नगरीय निकाय चुनाव में उन्हें उम्मीद ही नहीं पूरा भरोसा थी कि वे खुद जीत कर मेयर बन सकते हैं और मेयर नहीं तो नेता प्रतिपक्ष तो बन ही सकते हैं । पर उनकी हार से अब ये सम्भव नहीं हो नहीं सकेगा ।