जगदलपुर/ बांसागुड़ा में 17 आदिवासियों को नक्सली बता कर फ़र्ज़ी मुड़भेड़ कर मारे जाने का मामला है । पुलिस द्वारा 29 जून, 2012 को, बस्तर के सारकेगुड़ा में धार्मिक अनुष्ठान के लिए एकत्र हुए आदिवासियों को, नक्सली होने के दावा कर, एनकाउंटर कर मारा गया था ।
इस मामले में आज बासागुडा थाने में फ़र्ज़ी मुड़भेड़ मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व DGP विश्वरंजन और पुर IG समेत 190 जवानों पर FIR दर्ज किया है ।