सुकमा, 06 अगस्त 2021, 15.55 hrs : छत्तीसगढ़, सुकमा के बेटे सहदेव का गाना जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार, सभी इंटरनेट मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है । सिलेब्रेटी उस गाने पर वीडियो बना रहे हैं ।
सहदेव ‘बसपन का प्यार’ गाना गाकर अचानक स्टार बन गया । सहदेव दिरदो ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर भी पहुंचा है। सहदेव दिरदो ‘इंडियन आइडल 12’ के इस वीकेंड आने वाले एपिसोड में नजर आएगा ।
इंडियन आइडल के हाल ही के एपिसोड की शूटिंग हुई और तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं ।
सहदेव को डांस दीवाने से भी आया है बुलावा :
सहदेव को माधुरी दीक्षित के ‘डांस दीवाने’ रियलिटी शो के सेट से भी बुलावा आ गया है । सहदेव अभी मुंबई में ही है । जल्द ही वो डांस दिवाने के सेट में जाने की तैयारी कर रहा है । सहदेव के साथ उसके पिता भी मुंबई में हैं ।