रूचिर गर्ग ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी… 2018 में पत्रकारिता छोड़ राजनीति में किया था प्रवेश…

Spread the love

रायपुर, 4 जनवरी 2025, 23.10 hrs : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के प्रभावशाली मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है । रुचिर गर्ग ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा है ।

हालांकि दीपक बैज ने रूचिर के इस्तीफे पर अनभिज्ञता जताई है । कई मीडिया संस्थानों में संपादक रहे रुचिर गर्ग से  स्तंभ का संपर्क नहीं हो पाया, लेकिन उनके कुछ करीबियों ने इस्तीफे की पुष्टि की है ।

बता दें कि रुचिर ने 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस पार्टी में सक्रिय राजनीति से अलग दिख रहे थे ।  कांग्रेस द्वारा दी गई ज़िम्मेदारियों का निर्वहन करने पर भी रुचिर गर्ग ने अपनी असमर्थता जता दी थी ।

कांग्रेस छोड़कर रुचिर गर्ग किसी अन्य राजनैतिक दल का हिस्सा बनने पर कहा है कि वे पूरी तरह से राजनीति से अलग हो रहे हैं । रुचिर गर्ग का शुमार पिछले तीन दशक से छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ तथा प्रतिभाशाली पत्रकारों में है। पिछले विधानसभा चुनाव से तकरीबन एक साल पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ के हिंदी दैनिक नवभारत के संपादक पद से इस्तीफा दिया था और कांग्रेस में शामिल हुए थे। पूर्व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार रहे रुचिर गर्ग  राजनीति में सक्रिय नहीं थे । भविष्य में उनके अगले कदम के बारे में अभी कुछ  स्पष्ट नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *