रायपुर, 28 नवंबर 2020, 17.05 hrs : 11 माह पहले 31 अक्टूबर 2019 को मुख्य सचिव बने आरपी मंडल का कार्यकाल आज समाप्त हो गया ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विश्वासपात्र अफसरों में से माने जाने वाले आरपी मंडल । वे 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं ।
आरपी मंडल हैं तो बिहार के लेकिन, उनके पिता बिलासपुर रेल डिवीजन के अस्पताल में डॉक्टर थे । उनका बचपन और शिक्षा दीक्षा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और रायपुर में ही हुई । बिलासपुर के मल्टीपरपस हायर सेकेंड्री स्कूल में हुई । रायपुर इंजीनिरिंग कालेज से उन्होंने इलेक्ट्रिकल में बीई किया ।
बीई के बाद उन्होंने खड़गपुर आईआईटी से एमटेक । एमटेक करने के बाद मंडल यूपीएससी में सलेक्ट होकर आईएएस बन गए ।
प्रदेश के अनेक जिलों में कलेक्टर की हैसियत से मण्डल ने अनेक उल्लेखनीय सराहनीय कार्य किये हैं । राजधानी रायपुर के गौरव पथ, कैनल रोड, एक्सप्रेस वे इत्यादि उनकी मार्गदर्शन में ही बने । इसके अलावा बिलासपुर में भी उन्होंने शहर को व्यवस्थित करने में बड़ा योगदान दिया है ।
आज, 11 माह बाद आरपी मण्डल, मंत्री परिषद की बैठक में सेवानिवृत्त हुए । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में 30 नवम्बर को सेवानिवृत्त हो रहे राज्य के मुख्य सचिव आर. पी. मण्डल को बिदाई दी गई । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्री परिषद के सदस्यों ने श्री मण्डल को उनके सुदीर्घ, स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं ।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि श्री मण्डल के मार्गदर्शन में राज्य ने विकास के अनेक सोपान तय किए । कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के चुनौती भरे कार्य मे उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसके कारण छत्तीसगढ़ में संक्रमण की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में नियंत्रण में रही ।
आरपी मण्डल जैसे अधिकारी को सेवावृद्धि देने से प्रदेश के विकास में मदद मिलती पर केंद्र सरकार ने उन्हें एक्सटेंशन नहीं दी ।
वैसे, मण्डल की जगह अब अमिताभ जैन मुख्य सचिव बन रहे हैं । जैन भी बहुत ही योग्य IAS हैं । अब प्रदेश के विकास में उनके भी योगदान लम्बे समय तक जारी रहेगा क्योंकि वे 25 जून को रिटायर होंगे । उमके पैड अभी 5 साल हैं ।
छत्तीसगढ़ मूल के वरिष्ठ आईएएस अफसर अमिताभ जैन राज्य के वर्तमान में अपर मुख्य सचिव वित्त और जल संसाधन के पद पर पदस्थ हैं । वे छत्तीसगढ़ मूल के चौथे आईएएस हैं, जो मुख्य सचिव बन रहे हैं । इससे पहले विवेक ढांढ, अजय सिंह और मंडल मुख्य सचिव बने हैं ।