नगरीय निकायों में महापौर पद के आरक्षण पर कई बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला होगा ।
इस प्रक्रिया में पहले नगर निगम और नगर पालिका के महापौर पद के लिए तथा उसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिये आरक्षण प्रक्रिया होगी ।
नवम्बर/दिसम्बर में होने वाले निकाय चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है । महापौर और अध्यक्षों के आरक्षण की तिथि घोषित हो चुकी है । राज्य के 10 नगर निगम, 39 नगर पालिका और 105 नगर पंचायत के अध्यक्ष के के लिए आरक्षण की प्रक्रिया होगी ।
महापौर का आरक्षण कल बुधवार को दोपहर 12 से 12.45 बजे तक होगी । नगर पालिका के लिए दोपहर1 से 2 बजे तक और नगर पंचायत के अध्यक्ष पदों के आरक्षण की प्रक्रिया कार्यवाही समाप्त होते तक चलेगी ।