रायपुर, 7 जनवरी 2025, 13.15 hrs : नगरीय निकाय चुनावों में महापौर और नगर पालिकाओं, नगर पँचयतो में अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया हो गई है ।
इसके अंतर्गत रायपुर महापौर को महिला सामान्य घोषित किया गया है । अन्य नगमों में कई गई घोषणा के अनुसार निम्न वर्ग आरक्षित होआ है ।
अन्य पिछड़ा वर्ग : भिलाई, भिलाई चरौदा, दुर्ग(महिला), बिलासपुर
सामान्य : राजनांदगांव, चिरमिरी, जगदलपुर
सामान्य महिला : रायपुर, बीरगांव, कोरबा
जनजाति : अंबिकापुर जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है, चिरमिरी ST, रिसाली (भिलाई) ST महिला
माना जा रहा है कि ये सभी चुनाव 15 फरवरी के आसपास हो जाएंगे ।
सभी प्रमुख दालों के दावेदार, अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं ।