बिलासपुर, 4 मार्च 2020, 12.40 hrs : छ. ग. चेम्बर ऑफ कॉमर्स & इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष नवदीप सिंह अरोड़ा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से GST के बिलासपुर सम्भाग 2 कार्यालय एवं मुख्यालय को रायगढ स्थानांतरित करने की मांग की है ।
नवदीप सिंह अरोड़ा ने मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया की उपरोक्त कार्यालय बिलासपुर में होने के कारण कोरबा, रायगढ़, जशपुरनगर, सारंगढ़, कुनकुरी आदि क्षेत्रों के व्यापारियों को बिलासपुर अनं पड़ता है जिस्सेउनके पैसे और समय खर्च होते हैं । साथ ही GST रेवेन्यू कलेक्शन में कमी भी होती है ।
अरोड़ा ने अपने पत्र में लिखा है कि रायगढ़ एक विकसित जिला है तथा यहां के वाणिज्य कर भवन में पर्याप्त स्थान है जिससे, बिना किसी प्रशाक्षणिक खर्च के यह कार्यालय प्रारंभ किया जा सकता है ।
रायगढ़ में कार्यालय होने से हमारे रेवेन्यू में भी वृद्धि होगी ।