रायपुर, 04 मई 2020, 22.55 hrs : छत्तीसगढ़ में आज रेकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमित मिले हैं । आज अभी तक मिले मरीज़ों की संख्या 93 है जिससे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है । कुल करोना मरीज़ों की संख्या 776 है जिनमें से अब तक 201 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं । 565 एक्टिव केस हैं ।
आज इन शहरों में मिले मरीज़ :
महासमुंद और जशपुर में 19-19
सूरजपुर में 2
रायपुर और राजनांदगांव में 6-6
सूरजपुर में 2
गरियाबंद और गरियाबंद में 3-3
कवर्धा 4
रायगढ में 5
बिलासपुर में 17
जांजगीर में 9
सिम्स के 2 जूनियर डॉक्टर कोरोना पोसिटिव केस । वहीं आज 15 मरीज़ हुए डिस्चार्ज । आज जांजगीर के कोरेन्टीन सेंटर में भर्ती एक मरीज़ की मौत हो गई है जो मजदूर है । इस तरह छत्तीसगढ़ में अब तक । वैसे, अभी मजदूर की रिपोर्ट नहीं आई है इसलिए ये कहना कि वो कोरोना मरीज़ था । रिपोर्ट एंव पर ही खुलासा हो सकेगा
तेज़ी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण का ख़तरा । अब हमें इसकी गम्भीरता समझते हुए और ज़्यादा एहतियात बरतना होगा । जब तक बहुत ज़रूरी ना हो, घर से बाहर निकलने से बचें ।