“अफवाह थी कि मेरी तबियत खराब है, लोगों ने पूछ पूछ कर बीमार कर दिया”
इंदौर, 11 अगस्त 2020, 21.00 hrs : जाने-माने उर्दू शायर राहत इंदौरी नहीं रहे । रविवार को ही कोरोना पोसिटिव पाये गए । उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था और मंगलवार शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली । मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित एक अस्पताल में वह भर्ती थे । वहां उन्हें आज दो बार दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका ।
उनकी लाश आज रात साढ़े नौ बजे छोटी खजरानी (इंदौर) कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा । यह जानकारी राहत साहब के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से दी गई । साथ ही अपील की गई कि लोग अपने-अपने घरों से ही राहत साहब की आत्मा की शांति के लिए दुआ करें ।
सीएए-एनआरसी के मुद्दे पर राहत इंदौरी ने अपनी राय रखते हुए कहा था कि यह देश किसी व्यक्ति विशेष, पार्टी या धर्म की संपत्ति नहीं है । इसे उन्होंने शायरी के जरिए लोगों के बीच रखते हुए कहा था :
“लगेगी आग तो आएंगे घर कई ज़द में
यहां पे सिर्फ़ हमारा मकान थोड़ी है,
जो आज साहिबे मसनद हैं कल नहीं होंगे
किराएदार हैं, ज़ाती मकान थोड़ी है,
सभी का ख़ून है शामिल यहां की मिट्टी में
किसी के बाप का हिन्दोस्तान थोड़ी है !”
कभी उन्होंने कहा था “ऐ मौत तूने मुझे जमींदार कर दिया”