रायपुर, 7 अप्रैल 2020, 00. 40 hrs : छत्तीसगढ़ के मशहूर गिटारिस्ट रोमियो जैकब नहीं रहे । अभी थोड़ी देर पहले एक कलाकार ने यह दुःखद सूचना दी कि रोमियो जैकब का निधन हो गया है.
70 के दशक में छत्तीसगढ़ की एकमात्र संगीत समिति थी रायपुर संगीत समिति । रोमियो जेकब उस समिति में गिटारिस्ट थे । छत्तीसगढ़ ही नहीं देश में आज भी उनके हजारों शिष्य है । उस दौर में रायपुर संगीत समिति के सभी कलाकार अपनी विधा में दखल रखते थे । पवन छिब्बर, कमला राठौर, हबीब उमरानी, और बहुत से । कोई आशा भोसले, कोई किशोर कुमार, कोई मोहम्मद रफी, सभी एक से एक कलाकार ।
गिटार, सेक्सोफोन और ड्रम, 60 के दशक के मधुर, कोमल संगीत से अचानक गिटार और ड्रम के संगीत में धमाकेदार बदलाव ने लोगों को हतप्रभ कर दिया था । रोमियो जेकब ने उस दौर के युवाओं को इतना आकर्षित किया कि सब गिटार सीखने और बजाने को आतुर थे । रोमियो से गिटार सीखे हुए उस दौर के अनेक गिटारिस्ट आज पूरे देश मे फैले हुए हैं ।
हँसमुख और बहुत ही मिलनसार, सबके रोमियो का जाना, संगीत प्रेमियों के लिए बहुत दुःखद है ।