नाइ दिल्ली, 9 मार्च 2020, 16.15 hrs : कच्चे तेल के दाम नीचे गिरने से देश में प्रति लीटर तेल की कीमत बोतलबंद पानी से भी सस्ती हो गयी है ।
बोतलबंद पानी की कीमत 20 रुपये प्रति लीटर है, जबकि कच्चे तेल की कीमत 2212 रुपये प्रति बैरल है । एक बैरल में लगभग 159 लीटर तेल आता है । इस लिहाज से देखें तो प्रति लीटर कच्चे तेल की कीमत 13.91 रुपये होता है । हालांकि, इसके ऊपर सरकार टैक्स वसूलती है, जिसके कारण पेट्रोल और डीजल की कीमत बहुत ज़्यादा हो जाती है ।
ऑल इंडिया पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अजय बंसल ने बताया की जिस स्तर पर कच्चे तेल की कीमत पहुंच गई है, उसके चलते 13-14 रुपये प्रति लीटर की कटौती पेट्रोल और डीजल में होनी चाहिए । लेकिन, सरकारें (राज्य और केंद्र) इसमें कितनी कटौती करती हैं, ये देखना होगा । अगले 10-15 दिनों में ग्राहकों को फायदा मिलना शुरू हो जाएगा ।