दिल्ली, 01 जून 2020, 18.20 hrs : 14.2 किलो वाले गैर सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत आज से बढ़ गई है ।
दिल्ली में 14.2 किलो वाले गैर सब्सिडी एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 11.50 रुपये बढकर अब 593 है । पहले इसकी कीमत थी 581.50 था ।
बता दें कि हर माह पेट्रोलियम मंत्रालय की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर के दोमों की समीक्षा करती है । अब, 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 110 बढ़ोतरी हो गई है ।
अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमतों की कमी के चलते ये कटौती हुई थी किंतु अब अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने की वजह से दाम बढ़ाये गए हैं ।
हालांकि इससे पहले लगातार तीन महीने तक सिलेंडर की कीमत में कमी हुई थी । अप्रैल में तो गैस सिलेंडर रिफिल की कीमत 744 रु से घट कर 581.50 रु हो गए थे । सरकार और तेल कम्पनियों के तर्क भले ही दम में बढ़ोतरी को उचित थर रहे हों लेकिन कोरोना की मार से बन्द पड़ी अर्थ व्यवस्था के बीच एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी का ये फैसला आम जनता के लिए वाकई दोहरी मुसीबत से कम नहीं है ।