नई दिल्ली के भारत मंडपम में शनिवार को आयोजित हुए अष्टलक्ष्मी फेस्टिवल फैशन शो में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय शिक्षा एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार अलग ही अंदाज में नजर आए ।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुकांत मजूमदार ने अष्टलक्ष्मी महोत्सव फैशन शो में रैंप वॉक कर उपस्थित दर्शकों को चौंका दिया है। उनके रैम्प वॉक ने पूरे फैशन शो में चार चांद लगा दिये ।
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में दोनों मंत्रियों को वाइब्रेंट कलर के कपड़े पहने और रैम्प पर चलते हुए देखा जा रहा है । पारंपरिक पूर्वोत्तर शैली की जैकेट पहने दोनों मंत्रियों ने पूर्वोत्तर भारत की जीवंत फैशन विरासत को कुछ इस तरह से दर्शाया ।
ये फैशन शो तीन दिवसीय अष्टलक्ष्मी महोत्सव का मुख्य आकर्षण था । पूर्वोत्तर राज्यों की सांस्कृतिक समृद्धि को दिखाते हुए अष्टलक्ष्मी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन, शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, जिसमें पूर्वोत्तर क्षेत्रों की हस्तकरघा, हस्तनिर्मित वस्तुओं और अद्वितीय भौगोलिक संकेत (GI) उत्पादों को लोगों के सामने लेकर आने का प्रयास किया गया है ।
संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे संस्कृति और रचनात्मकता का सम्मान बताया ।