रायपुर, 21 मई 2023, 1.10 hrs : राजधानी में अचानक रात 1 बजे के करीब जम कर बारिश हुई । लगभग एक घंटे चली बारिश से जहाँ 42°/43° तक पड़ने वाली भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली, वहीं 45° से अधिक पड़ने वाली तपिश से फसलों को नुकसान होने की सम्भावना भी है ।
दरअसल, जब भीषण गर्मी पड़ती है तब ज़मीन फटती है और उसमें पड़ने वाली दरारों से जब अषाढ़ में पानी बरसता है वो ज़मीन को सींचता है । इस दरम्यान लगाई गई फ़सल ख़ूब लाभदायक होती है ।
पर इस बार तो गर्मी 43° तक भी नहीं पहुंच पाई (कुछ जगहों को छोड़कर) । यह चिंता का विषय है । देर रात हुई यह बारिश क्या असर दिखती है यह देखना होगा, क्योंकि एक घंटे से अधिक समय होने के बाद भी बारिश जारी है ।