आज सुबह नियमित विमान से काँग्रेस प्रभारी पी.एल. रायपुर पहुंचे । कल 4 सितम्बर को द्ंतेवाड़ा मे देहुति कर्मा के नामांकन के समय पुनिया, केंद्रीय सचिव चन्दन यादव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी रहेंगे उपस्थित । कोंग्रेस्स
ज्ञात हो की दांतेवाड़ा उपचुनाव 23 सितम्बर को होना तय है । काँग्रेस ने वरिष्ठ काँग्रेस नेता स्व. महेंद्र कर्मा की पत्नी को पुनः विधानसभा टिकिट दी है । पिछले 2018 के चुनाव मे देहुति कर्मा 2100 मतों से भाजपा के भीमा मांडवी से चुनाव हर गई थी । नक्सल हमले मे भीमा मांडवी की दर्दनाक हत्या के बाद हो रहे उपचुनाव मे भाजपा ने भीमा मांडवी की पत्नी ओजस्वी मांडवी को टिकिट दिया है ।
वहीं जोगी के जेसीसीजे ने भी अपना प्रत्याशी इस चुनाव मे उतारा है । दूसरी ओर बीएसपी भी मैदान मे है । अब देखने वाली बात होगी कि क्या जोगी हमेशा की तरह बीजेपी की B टीम बनते है ।
काँग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव मे 90 में से 68 सीट जीत कर सरकार बनाई है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दावा है की दांतेवाड़ा उपचुनाव भी काँग्रेस जीतेगी ।