रायपुर : छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार पंडित बबन प्रसाद मिश्र की स्मृति में आज रायपुर प्रेस क्लब में व्याख्यानमाला एवं पुस्तक विमोचन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के चारअलग-अलग क्षेत्र की विभूतियों का सम्मान किया गया ।
छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ पत्रकार एवं भास्कर न्यूज़ की संपादक प्रियंका कौशल को पं. बबन प्रसाद मिश्र स्मृति पत्रकारिता सम्मान दिया गया। इसके अलावा जांजगीर चांपा के राज किशोर द्विवेदी को स्व. उमेश शर्मा साहित्य सम्मान पुरस्कार व मयंक शर्मा दुर्ग को स्व. आनंद सिंघानिया स्मृति युवा कवि पुरस्कार व एम राजीव को संगवारी सम्मान दिया गया । वह जीएसटी के अधिकारी है और बच्चों को निशुल्क शिक्षा देते हैं । रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ अवनिजेश अवस्थी, वरिष्ठ पत्रकार एवं कवि गिरीश पंकज, कवि नर्मदा प्रसाद मिश्र, रमेश मोदी, सुभाष मिश्र समेत अन्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल थे ।
बबन प्रसाद मिश्र के पुत्र एवं संगवारी फाउंडेशन के संस्थापक गिरीश मिश्र ने कहा कि संगवारी फाउंडेशन के तहत सन 2002 से इस प्रकार आयोजन हर साल किया जा रहा है वहीं विगत वर्षों से मेरे पिताजी श्री पं. बबन प्रसाद मिश्र के नाम पर 16 जनवरी को उनके जन्मदिन के अवसर पर यह आयोजन करते है ।7 इसमें इसमें हर साल साहित्यकार व पत्रकार को सम्मानित किया जाता है । जिसका चयन वरिष्ठजनों की एक जूरी करती है ।