रायपुर, 05 अगस्त 2020, 15.30 hrs : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश के हितग्राहियों से गोबर खरीद कर किया 1 करोड़ 65 लाख की राशि का पहला भुगतान । देश के किसी भी राज्य में छत्तीसगढ़, पहला प्रदेश है जो हितग्राहियों से गोबर खरीद रहा है ।
अभी मुख्यमंत्री प्रदेश के जशपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, इत्यादि सभी जिलों के हितग्राहियों से चर्चा कर उनके खाते में राशि ट्रांसफर की गई । मुख्यमंत्री ने सभी हितग्राहियों से ऑनलाइन चर्चा कर बधाई दी । 46 हज़ार 976 लोगों ने 82 हज़ार, 711 क्विंटल गोबर बेचा है ।
साथ ही मुख्यमंत्री ने स्व. महेंद्र कर्मा सामाजिक सुरक्षा योजना का भी शुभारंभ किया । इससे तेंदुपत्ता संग्राहक परिवार को मिलेगा लाभ ।
इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, अनिल भेड़िया, रविंद्र चौबे, मो. अकबर, डॉ. शिव डहरिया, प्रेम सिंह साय, कवासी लखमा, अमरजीत भगत, रुद्र गुरू इत्यादि सभी मंत्री एवं मुख्य सचिव आरपी मण्डल के अलावा सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे ।