नई दिल्ली : प्याज के rate 100 से 120 रूपये तक पहुंच कर आँसू निकाल दिये हैं । किचन का बजट गड़बड़ा गया है । सिर्फ़ इतने से ही केंद्र सरकार सन्तुष्ट नहीं थी, अब मंहगाई की मार गैस पर पड़ी है ।
देर रात, गैस कंपनी ने एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़ा दिया है । घरेलू गैस में लगभग 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है । इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है । कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत भी बढ़ गई है । नई दरें एक दिसंबर से प्रभावी हो जाएंगी ।
सरकारी तेल एवं प्राकृतिक गैस कंपनियों की ओर से रसोई गैस की कीमत बढ़ा दी गई है । घरेलू उपयोग वाला 14.2 किलो का सिलेंडर अब 793.50 रुपये में मिलेगा । नवंबर में इसकी कीमत 774 रुपये थी । अब एक दिसंबर से इसकी कीमत में 19.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है । इसी तरह 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत भी 17.50 रुपये बढ़ गई है । अब यह 1407.50 रुपये में मिलेगा। फिलहाल, इसकी कीमत 1390 रुपये है ।
अक्टूबर में 14.2 किलो वाले रसोई गैस की कीमत 698 रुपये थी । सितंबर में इसकी कीमत 684 रुपये थी । इस तरह, अक्टूबर में इसकी कीमत में 14 रुपये की वृद्धि की गई थी । वहीं, नवंबर में इसकी कीमत में जबर्दस्त बढ़ोतरी की गई थी । नवंबर में 698 से बढ़ाकर 793.50 रुपये कर दी गई थी ।
19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत, अक्टूबर में 1271.50 रुपये थी । जबकि, सितंबर में इसकी कीमत 1248 रुपये थी । तब इसकी कीमत 23.50 रुपये बढ़ाई गई थी। नवंबर में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 118.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी । अब दिसंबर में यह सिलेंडर 1407.50 रुपये में मिलेगा ।