नई दिल्ली, 21 नवंबर 2020, 12.55 hrs : फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें । बीते दो दिनों में पेट्रोल 35 पैसा और डीजल 49 पैसा महंगा हो गया है ।
शनिवार 21 नवंबर को रायपुर में पेट्रोल 80.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है । पेट्रोल डीजल की कीमत में आई बढ़ोतरी से वस्तुओं के परिवहन भाड़े में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है ।
पेट्रोल कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल- डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के ही संकेत बने है । पेट्रोल-डीजल की कीमतों में यह बढ़ोतरी करीब माह भर बाद होना शुरू हुई है । पेट्रोल और डीजल के बीच का अंतर 3.32 रुपये हो गया है ।
पिछले दिनों पेट्रोल-डीजल के बीच का अंतर कम होने के कारण डीजल गाडिय़ों की मांग में कमी होने लगी थी और कार कंपनियां भी डीजल की तुलना में पेट्रोल गाड़ियों पर ज्यादा फोकस कर रहे थे । माइलेज और टेक्नोलाजी बढ़ाने वाली गाड़ियां ही लाई जा रही थी ।