नई दिल्ली, 06 जुलाई 2022, 11.45 hrs : केंद्र सरकार द्वारा एक बार फ़िर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने से छत्तीसगढ़ पर भी पड़ा आर्थिक प्रभाव । आज से घरेलू गैस सिलेंडर पर 50 रुपये की बढ़ोतरी होने के बाद रायपुर में 1100 ऊपर हुआ घरेलू गैस सिलेंडर ।
अब आपको 14.2 kg का गैस सिलेंडर अतिरिक्त दर पर मिलेगा । दिल्ली में अब घरेलू गैस सिलेंडर 1053 रुपये में मिलेगा । वहीं छत्तीसगढ़ में भी दामों में हुई भारी बढ़ोतरी ।
छत्तीसगढ़ में अब घरेलू गैस सिलेंडर पर टैक्स जोड़कर अब मिलेगा 1,124 रुपये में । सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी से प्रदेश की जनता में हलाकान मचा हुआ है । सम्वेदनशील मुखिया यदि टैक्स में छूट दे तो गैस सिलेंडर के दामों में कुछ छूट मिल सकती है जिससे लोगों को राहत मिलेगी ।
कुछ दिनों पहले ही तेल कम्पनियों ने कमर्शियल गैस के दाम बढ़ाये थे । अब कमर्शियल गैस के दाम कम के घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिये हैं । यह दाम पहली बार बढ़ाया गया है ।
देश के प्रमुख शहरों में गैस सिलेंडर के आज के दाम :
दिल्ली : 1,053 प्रति सिलेंडर
मुंबई : 1,052
कोलकाता : 1,079
चेन्नई : 1,068 प्रति सिलेंडर