निर्भया को इंसाफ मिलने का पूरा देश इंतजर कर रहा है । अभी अभी जानकारी मिली है कि दोषी, मुकेश की भी दया याचिका आज राष्ट्रपति ने खारिज कर दी है । इससे पहले, सिर्फ़ दो अन्य दोषियों की याचिका राष्ट्रपति ने खारिज कर दी थी और इसी के मद्देनजर चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी देने का आदेश कोर्ट ने दिया था ।
कोर्ट ने दोषियों को 14 दिन का समय दिया था कि वे इन 14 दिनों में सज़ा टालने के लिए एक बार फ़िर अपील कर सकते हैं । किंतु मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति में खारिज नहीं कि थी जिसके चलते माना जा रहा था कि 22 जनवरी की इनकी फाँसी तल सकती है ।
बता दें कि मुकेश ने राष्ट्रपति से फाँसी की सज़ा को उम्रकैद में बदलने की अपील की थी, जिसे मिलने के 24 घण्टे से भी कम समय मे राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया है और अब इन चारों दोषियों की फाँसी 22 जनवरी को ही माना जा रहा है ।
वैसे अभी भी ये माना जा रहा है कि 22 जनवरी को फाँसी ही होगी । दूसरी ओर फाँसी की तिथि पर संदेह बरकरार है ।
दोषियों को 22 जनवरी को बना ही फाँसी होगी, इस पर अगले 4/5 दिनों तक संशय बना ही रहेगा ।