रायपुर. 21 अक्टूबर 2019/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर 1 से 3 नवम्बर तक आयोजित होने वाले राज्योत्सव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है । पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल ने आज शाम साइंस कॉलेज मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और लोक निर्माण, संस्कृति विभाग तथा सी.एस.आई.डी.सी. के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने राज्योत्सव स्थल में मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था के बारे में जानकारी ली ।
अपर मुख्य सचिव ने राज्योत्सव के दौरान राज्य शासन के विभिन्न विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा लगाए जाने वाले स्टाल की व्यवस्था का भी जायजा लिया । उन्होंने युद्धस्तर पर काम करते हुए राज्योत्सव की सभी तैयारियां समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । इस दौरान सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव सुश्री रीता शांडिल्य, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय यादव, संस्कृति विभाग के आयुक्त श्री अनिल साहू, कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन तथा रायपुर नगर निगम के आयुक्त श्री शिव अनंत तायल सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे ।