नहीं बच सका, बोरवेल में गिरा प्रहलाद…चार दिन का प्रयास गया व्यर्थ…

Spread the love

निवाड़ी, 8 नवंबर 2020, 11.00 hrs : मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में बोरवेल के गडढे में गिरे चार साल का प्रहलाद की नहीं बच स्की जान ।  90 घंटे राहत और बचाव कार्य गया व्यर्थ । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रहलाद के निधन पर दुख प्रकट किया है ।

सेतपुरा में खेत के बोरवेल के पास खेलते समय, चार साल का प्रहलाद बुधवार की सुबह उसमें गिर कर, लगभग 60 फुट की गहराई पर फंसा हुआ था । पिछले तीन दिनों से उसके बचाव के कार्य में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस व होमगार्ड के जवान लगे हुए थे ।  90 घंटे चले ऑपरेशन के बाद प्रहलाद को रात लगभग तीन बजे निकाला गया । उसे निवाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रहलाद के निधन पर शोक जताया है । एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, और अन्य विशेषज्ञों की टीम ने दिन-रात मेहनत की लेकिन अंत में आज सुबह तीन बजे बेटे का मृत शरीर निकाला गया । दु:ख की इस घड़ी में, मैं एवं पूरा प्रदेश प्रहलाद के परिवार के साथ खड़ा है और मासूम बेटे की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है ।

मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवार को मुआवजा देने का ऐलान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रहलाद के परिवार को पांच लाख का मुआवजा दिया जा रहा है, एवं उनके खेत में एक नया बोरवेल भी बनाया जाएगा ।

निवाड़ी जिले के सेतपुरा गांव में हरिकिशन का चार साल का बेटा प्रहलाद बुधवार की सुबह खेत में खोदे गए दो सौ फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था, उसके बाद से ही बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा था । एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना ने समानांतर 60 फुट से गहरा गडढा खोदा कर सुरंग बनाई । सुरंग लगभग 22 फुट लंबी बनाई गई और रविवार को तड़के उसे निकाल लिया गया।(आईएएनएस)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *