रायपुर, 9 मार्च 2020, 8.10 hrs : रायपुर की छ. ग. प्रगतिशील यादव महासंघ ने 8 मार्च, “विश्व महिला दिवस” पर रायपुर की कर्मयोगी महिलाओं का सम्मान किया ।
छ. ग. प्रगतिशील यादव महासंघ के महासचिव निरंजन यादव ने बताया कि “विश्व महिला दिवस” के अवसर पर यादव महासंघ ने रायपुर के श्याम सर्विस स्टेशन (पेट्रोल पंप) में कार्यरत 8 महिलाओ के साथ साथ ई रिक्शा चलाने वाली महिला का भी सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, पत्रकार श्रीमती प्रियंका कौशल यादव, मशरूम उद्यमी श्रीमती नम्रता यदु एवं पार्षद श्रीमती निशा देवेंद्र यादव ने अपने उद्बोधन में महिलाओं की स्तिथि, उनके विकास और उनके भविष्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस तरह महिला अपने परिवार की ज़िम्मेदारी के साथ साथ बाहरी ज़िम्मेदारियों में पुरुषों की बराबरी ही नहीं, उनसे बहुत आगे निकलती जा रही हैं ।
पत्रकार प्रियंका कौशल यादव ने कहा कि हो सकता है कि एक दिन “पुरूष दिवस” मनाया जाए । प्रगतिशील यादव महासंघ की उपाध्यक्ष सुश्री शोभा यादव ने कहा कि ज़िद पर उतरी महिला, यदि ठान लें तो उन्हें, मंज़िल तक पहुंचने के लिए कोई नहीं रोक सकता । यही ज़िद उन्हें कामयाब बनाती है ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मधु यादव ने किया ।
इस अवसर पर महिलाओं को स्मृति चिंह भी प्रदान किया गया । कार्यक्रम में प्रगतिशील यादव महासंघ के अध्यक्ष श्री राममणी यादव, उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव, महासचिव निरंजन यादव एवं रवींद्र यादव, उपमहासचिव रजनीश यादव, वरिष्ठ सदस्य डॉ. पीएल यदु, अशोक यादव, अजय यादव, जयंत यदु, प्रभाकर यादव, विशाल यादव, श्रीमती रिंकी यादव, सुनीता यादव, धमतरी के IDBI से बैंक मैनेजर आकांक्षा यादव, कोरबा से अशोक यादव, श्याम सर्विस स्टेशन के संस्थापक प्रकाश जोशीजी इत्यादि, बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के समापन के बाद सभी ने एकदूसरे को होली की बधाई देते हुए गुलाल का टीका लगाया ।