रायपुर, 11 नवम्बर 2021, 15.05 hrs : राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना पुलिस ने हुक्का सामग्री के साथ आरोपित सुहैल एहसान को गिरफ्तार किया है । उसके पास से लाखों रुपये के हुक्का से संबंधित सामग्रियों का जखीरा मिला है ।
सुहेल एहसान उर्फ बाबी के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत अपराध कायम कर अग्रिम कार्रवाई की गई है ।
सुहैल एहसान ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र के नई बस्ती राजातालाब के अपने मकान में हुक्का से संबंधित सामग्रियों जमा कर रखा था । पुलिस ने आरोपित के कब्जे से विभिन्न प्रकार के हुक्का पोर्ट, चिलम पाइप, निकोटिन युक्त हुक्का फ्लेवर्स और अन्य सामग्री जब्त किया गया । जब्त मशरूका की कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है ।
राजेंद्र नगर से गोदाम में भी पकड़ा गया हुक्का समान :
रायपुर में नशे के खिलाफ पुलिस की तीसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए राजेंद्र नगर इलाके में अवैध रूप से हुक्के से संबंधित सामान के गोदाम में पुलिस ने दबिश दी । यहाँ से हुक्के से जुड़े पाट, पाइप समेत फ्लेवर जब्त किया गया । कारोबारी विमल जैन के ठिकाने पर पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया है।। जब्त सामान की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही ।
गांजा बिक्री करते आरोपी गिरफ्तार :
आजाद चौक थाना पुलिस ने गांजा बिक्री करते राजकुमार वर्मा गिरफ्तार किया है । उसके पास से एक किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ है । सूचना मिलने पर पुलिस ने घोराई तालाब रामकुंड के पास से आरोपित को पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया ।