रायपुर, 7 अप्रैल 2020, 11.45 hrs : कोरोना वायरस से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के प्रयासों से उत्साहित काँग्रेस अब और सतर्कता से भविष्य में इसके बचाव एवं उपायों पर जानकारी ले रहे हैं प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ।
पिछले दिनों, प्रदेश कार्यकारिणी बनने के बाद कोरोना संकट की वजह से अब तक एक भी बैठक नहीं हो पाई थी । आज प्रदेश प्रभारी पुनिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के अलावा अन्य मंत्रियों, सांसदों एवं संगठन सदस्यों, जिला अध्यक्षों से प्रदेश के हालातों पर चर्चा कर रहे हैं ।
पुनिया ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को कोरोना संकट से निपटने के अबतक के उपायों एवं पहल पर बधाई दी जिसके कारण ना सिर्फ देश बल्कि दुनिया भर में आज छत्तीसगढ़ का नाम रौशन हुआ है । पूरे देश मे, कोरोना से जंग में, छत्तीसगढ़ ने 10 प्रदेशों में अपना स्थान बनाया है ।
प्रभारी पुनिया निर्देशित किया है कि लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर और अधिक जागरूक किया जाए ।