महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलों देवी नेताम ने टॉपर बच्चों की प्रोत्साहन राशि मे वृद्धि होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्र- छात्राओं की प्रतिभा को और अधिक आगे बढ़ाने के लिये प्रोत्साहन देते हुए छात्र-छात्राओं की सम्मान राशि मे 25-25 हजार रुपए की वृद्धि किया है ।
ज्ञात हो कि 13 सितंबर को सीएम हाउस में सभी प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जाएगा । इस तारतम्य में, 10वीं में टॉप करने वाले बच्चों को 50 हजार रुपए की जगह पर 75 हजार रुपए सम्मान राशि दिया जाएगा. वही 12वीं के टॉपरों को एक लाख रुपए की जगह पर एक लाख 25 हजार रुपए प्रदान किया जाएगा । वर्ष 2017 और 2018 के सभी टॉपर बच्चों का सम्मान होगा । 2017 के 65 विद्यार्थी और 2018 के 91 विद्यार्थियों को सम्मान राशि सीएम हाउस में 13 सितंबर को प्रदान किया जाएगा ।
फूलोदेवी नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के इस फैसले से हर वर्ग के प्रतिभाशाली बच्चे लाभान्वित होगें । अब हर गरीब मां-बाप अपने प्रतिभाशाली बच्चों को उच्च शिक्षा दिला पायेगे । मुख्यमंत्री जी को महिला कांग्रेस हर्ष व्यक्त करते हुए बहुत बहुत धन्यवाद दिया है ।