रायपुर, 27 जून 2020, 16.05 hrs : दो हफ्तों से लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बीच छत्तीसगढ़ की जनता के लिए बड़ी राहत भरी खबर है । पड़ोसी राज्यों की तुलना में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सबसे कम है ।
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 78.70 रूपए प्रति लीटर है किंतु पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में 87.77 रूपए, उत्तरप्रदेश में 80.56 रूपए, ओडिशा में 80.71 रूपए, झारखण्ड में 80.05 रूपए, तेलगांना में 82.96 रूपए और महाराष्ट्र में 87.21 रूपए प्रति लीटर है।
डीजल छत्तीसगढ़ में 77.94 रूपए प्रति लीटर है । वहीं मध्यप्रदेश में डीजल की कीमत 87.55 रूपए, उत्तप्रदेश में 80.70 रूपए, ओडिशा में 80.49 रूपए, झारखण्ड में 80.05 रूपए, तेलगांना में 78.36 रूपए और महाराष्ट्र में 78.23 रूपए प्रति लीटर है ।
ज्ञात हो कि जून माह में पेट्रोल की कीमत 10.50 और डीज़ल की कीमत 13.50 तक बढ़े हैं जिससे जनता की जेब पर भारी बोझ पड़ने के कारण में भारी आक्रोश है ।