रायपुर, 23 अप्रैल 202013.40 hrs : छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते बिना राशन कार्ड वालों को छूट देते हुए राशन वितरण का आदेश जारी किया है । वहीं नगर निगम उनके प्रयासों को धूमिल करने की पूरी कोशिश में है ।
मुख्यमंत्री के आदेशानुसार बिना राशन कार्ड वालों को आधार कार्ड के साथ अन्य कागज़ात दिखाने पर राशन देने की बात थीं । गरीब जनता द्वारा राशन कार्ड, बैंक खाते के अलावा अन्य कागज़ात देने के बाद, उनसे 100 रुपये लेकर एक फॉर्म भी भरवाया जा रहा है । इस तरह 3-4 बार चक्कर लगवाने के बाद ही उनकी मुश्किलें समाप्त नहीं होती है । देखना होगा कि फॉर्म के 100 रुपये लेने का क्या कोई आदेश है ?
यदि आदेश है और फॉर्म का पैसा लेना ही है तो 20/25 का वाजिब दर लिया जा सकता है । यह तो सीधे सीधे सरकार के प्रयासों को बदनाम करने की साजिश है । इस ओर ध्यान देना ज़रूरी है ।
इधर महापौर राशन/भोजन वितरण और सेनेटाइज़ेशन के अभिनव कार्य में व्यस्त हैं । और दूसरी ओर निगम में इस तरह का खेल चल रहा है ।