नई दिल्ली, 21 अप्रैल 2021, 13.25 hrs : : देशभर में कोरोनावायरस महामारी का कहर हर गुजरते दिन बढ़ता जा रहा है । आम जनता से लेकर सेलेब्स तक हर कोई कोरोना की चपेट में आ रहा है ।
अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रांची के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी के माता-पिता का ऑक्सीजन लेवल सामान्य है । फिलहाल उनका इलाज चल रहा है ।
झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन :
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने मंगलवार को एक हफ्ते का 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को संबोधित करते हुए बीते दिन इसकी घोषणा की.
देश में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड :
देशभर में 21 अप्रैल 2021 को आए कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दिन में भारत में पहली बार संक्रमण के लगभग 3 लाख मामले सामने आए हैं, वहीं देश में एक दिन में होने वाली मौतों का रिकॉर्ड भी टूट गया है. (ndtv.in)
महाराष्ट्र की जेलों में हुआ कोरोना विस्फोट :
महाराष्ट्र में आम जनता के साथ-साथ जेलों में बंद कैदी भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. राज्य में अबतक सैकड़ों कैदी संक्रमित हो चुके हैं और कई की मौत भी हो चुकी है. पुणे, नागपुर की जेलों के बाद संक्रमण अब मुंबई की बाइकुला जेल में पहुंच गया है. यहां शीना बोरा हत्या मामले की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी समेत 38 कैदी कोरोना पॉजिटिव आए हैं । ये जानकारी बाइकुला जेल अथॉरिटी ने दी है ।
महाराष्ट्र में कुल 46 जेल हैं. इन जेलों में कम से कम 200 कैदी कोरोना से संक्रांति हुए हैं, जिसमें से 7 कैदियों की मौत हो गई है. 94 से ज्यादा जेल के कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 8 कर्मचारियों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है ।
ठाणे की कल्याण जेल के 30 कैदी संक्रमित :
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कल्याण शहर के आधारवाड़ी जेल के कम से कम 30 कैदियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इस जेल में 1800 से ज्यादा कैदी जेल में बंद हैं. जेल के सभी कैदियों की हाल ही में जांच की गई थी और उनमें से 30 को संक्रमित पाया गया. संक्रमित कैदी को ठाणे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
नागपुर में 77 साल के संक्रमित कैदी की जेल में मौत :
नागपुर के केन्द्रीय कारागार में कोरोना वायरस से संक्रमित 77 साल के संक्रमित कैदी की मौत हो गई है. एक अधिकारी ने बताया, सुरक्षाकर्मी मुहैया कराने वाली एक कंपनी चलाने वाले उस व्यक्ति को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. 15 अप्रैल को उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जेल में उसके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर गिरने लगा और सोमवार को उसकी मौत हो गई. (abplive.com)