रायपुर, 09 मई 2020 , 17.45 hrs : कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लगा हुआ हैं जिसके चलते छोटे दुकानदार व व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है ।
इस संदर्भ में व्यापार मंडल ने कलेक्टर को पत्र लिख कर जल्द से जल्द दुकानों को खोलने का आग्रह किया था । थोक कपडा व्यापारी संघ, रायपुर के अध्यक्ष चन्दर विधानी ने बताया कि कलेक्टर ने व्यापारी संघ को दूकान खोलने का आदेश दे दिया है जिसका औपचारिक एलान होना है ।
विधानी ने बताया की कलेक्टर ने, पंडरी कपडा मार्केट ऑड-ईवन की तर्ज पर सुबह 11 से 3 बजे तक दूकान खोलने का आदेश जारी किया है । उन्होंने यह भी बताया है कि अभी सिर्फ कपड़े की दुकाने ही खुलेंगी ताकि इस मामले में कोई भी व्यापारी किसी तरह का हस्तक्षेप न कर सके । ये सभी दुकाने ऑड-ईवन की तर्ज पर खुलेंगी और समय पाबंध रहेंगी । वीपी मार्केट, महालक्ष्मी मार्केट, टेक्सटाइल्स मार्केट, न्यू क्लॉथ मार्केट, और जय हिन्द मार्केट ।
इसके अलावा अब सोमवार से जिले के सीमा के अंर्तगत आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य दुकानों का संचालन भी हो सकेगा । दुकानों में ऑटो सर्विस सेंटर, इंडस्ट्रियल स्पेयर पाट्र्स, डोमेस्टिक रिपेयरिंग, ऑटोमोबाइल्स सर्विस सेंटर, आईटी केबल रिपेयर, टॉयर शॉप, हार्डवेयर, पेंट, सेनेटरी, मार्बल, टाइल्स, सीमेंट, लोहा, जूता, कपड़ा, इलेक्ट्रिकल्स, ऑप्टिकल्स, स्टेशनरी, कूलर, पंखा, आरओ, वाटर फिल्टर आदि दुकानें शामिल हैं ।