छत्तीसगढ़ के NRI Cell के कॉर्डिनेटर बने अमेरिका वासी पल्लव शाह… गृह विभाग ने की घोषणा…

Spread the love

रायपुर, 18 जुलाई 2022, 22.25 hrs : छत्तीसगढ़ सरकार ने NRI (अप्रवासी भारतीयों) को प्रदेश से जोड़ने के लिये बड़ा कदम उठाया है । विदेशों में रहने वाले NRI से सुझाव एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां लेने तथा उन्हें लागू करने के लिये राज्य सरकार ने यह अहम फैसला लिया है ।

छत्तीसगढ़ के गृह विभाग ने एक आदेश जारी कर इस NRI Cell का समन्वयक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी, कोरबा से USA के बोस्टन में रहकर अपना व्यवसाय करने वाले पल्लव शाह को बनाया है ।

पल्लव शाह के कोऑर्डिनेटर बनने से विदेशों में रहने वाले छत्तीसगढ़ के विदेश में रहने वाले नागरिकों को बहुत लाभ मिलेगा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *