एक बार फिर शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने आई, राष्ट्रपति की 600 तस्वीरें मिली कचरे में

देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति देश के प्रथम नागरिक होते हैं । राष्ट्रपति की तस्वीर बड़े सम्मान से सरकारी दफ्तरों, स्कूलों, कॉलेजों में लगती है ।

किंतु छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजुर में राष्ट्रपति की तस्वीरों के साथ बड़ा मज़ाक किया गया है । कोयलीबेड़ा खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही उजागर हुई है । देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की लगभग 500/600 तसवीरें कार्यालय में ही कचरे की ढेर में मिली है । अब इसे शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से राष्ट्रपति की गरिमा का अपमान हुआ है ।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की इन तस्वीरों को छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम ने जिले के सभी स्कूलों में लगाने का आदेश दिया था । लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारी के. के. यादव ने इन तस्वीरों को स्कूलों में नहीं पहुंचाई और राष्ट्रपति के तस्वीरें स्कूलों में नही बल्कि्, खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में ही कबाड़ बनकर पड़ी रहीं ।

खण्ड शिक्षा अधिकारी के के यादव से जानकारी ली गई तो वो गोलमोल जवाब देने लगे और कहा कि उन्हें पता ही नहीं है कि कब ये तस्वीरें कार्यालय में लाई गई है । मामले की जांच करवाई जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *