आईएनएक्स मीडिया केस के आरोपी पी चिदंबरम को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।
कोर्ट के आदेश के बाद अब चिदंबरम को 19 सितंबर तक तिहाड़ जेल में रहना होगा । इस फैसले के बाद चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने पूर्व वित्त मंत्री को जेल में अलग सेल में रखने की मांग की थी ।
तिहाड़ प्रशासन के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक चिदंबरम जब तिहाड़ जाएंगे तो उन्हें आम कैदी की तरह की जेल में रखा जाएगा । तिहाड़ प्रशासन कोर्ट आर्डर का इंतजार कर रहा है, जिसके बाद तय होगा की उन्हें तिहाड़ जेल के किस वार्ड में रखा जाएगा ।
सूत्रों बताते है कि चिदंबरम को तिहाड़ की जेल नं. 7 में रखा जाएगा जो आर्थिक धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के लिए है । ये वही सेल है जहां इससे पहले उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को रखा गया था । चिदंबरम की जेड सुरक्षा का ख्याल रखते हुए अदालत ने उन्हें अलग कोठरी में रखने के निर्देश दिए हैं ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिदंबरम ने प्रवर्तन निदेशालय के सामने सरेंडर करना चाहते थे इसके लिए उन्होंने सरेंडर के लिए अदालत में याचिका दाखिल की थी । कोर्ट ने इस मामले में ईडी को नोटिस जारी कर दिया है । चिदंबरम की इस याचिका पर अब 12 सितंबर को सुनवाई होगी । कोर्ट ने आदेश दिया है कि चिदंबरम को रेगुलर दवाईयां ही दी जाएंगी । वहीं सॉलिसीटर जनरल ने आश्वासन दिया है कि जेल में चिदंबरम के लिए पर्याप्त सुरक्षा होगी ।
चिदंबरम को 21 अगस्त की रात गिरफ्तार किए जाने के बाद पांच चरणों में 15 दिनों की उनकी सीबीआई हिरासत आज खत्म हुई है.