रायपुर, 13 मई। 2021, 11.10 hrs : ऑक्सीजन की कमी से जुझ रहे कोरोना पीडि़तों के लिए गुरूवार को स्पाइसजेट के फ्लाइट से करीब 343 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यहां लायी गई है। इसका कुल वजन 7562 किलो है।
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक डिवाइस है जो एंबियंट एयर से ऑक्सीजन को फिल्टर करती है। अगर किसी मरीज का ऑक्सीजन लेवल 90-94 प्रतिशत है तो आप ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से सांस ली जा सकती है। इससे आपको सांस लेने में तकलीफ नही होगी।