पूरे प्रदेश में कांग्रेस शर्मनाक हार का जिम्मेदार सिर्फ़ एक… ऊपर से नीचे तक पूरे संगठन को बदल दो…

Spread the love

रायपुर, 15 Farbruary : 11 फरवरी 2025 में हुए नगरी निकाय, पंचायत, पालिका में कांग्रेस का सुपडा साफ हुआ है.

इस हार की जिम्मेदार सिर्फ़ एक ही व्यति जिम्मेदार है और वो है एजाज़ ढेबर, जिसकी सनक ने प्रदेश के तीन चुनावों में कांग्रेस को बड़ी पटखनी दी है. जो व्यक्ति ख़ुद मेयर होते हुए, पार्षद का चुनाव नहीं जीत सका और बड़ी संख्या में दिग्गज पार्षद भी हार गए. कुछ हद तक इन हारों के लिए प्रदेश मुखिया भी जिम्मेदार हैं जिसने शुरू से ही इस व्यक्ति को, आंखें बंद कर तवजज्जो दी.

अब भी यदि राष्ट्रीय संगठन प्रमुख नहीं समझ पाते हैं तो 100 साल से अधिक समय से स्थापित कांग्रेस देश के नक्शे से ही गायब हो सकती है. कांग्रेस की यह स्थिति पूरे देश में ही है. कांग्रेस के sleeper sell बड़ी गुपचुप तरीके से जुटी हुई है.

प्रदेश के इस चुनाव में कांग्रेस नेत्रत्व ने टिकट वितरण क्या सोच कर किया यह बहुत ही संदेह का विषय है. संगठन नेतृत्व भी इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है.

सबसे रायपुर नगर निगम मे टिकट वितरण बहुत ही हैरान करने वाला है. सोचनीय है कि क्या संगठन में कोई भी महिला इस काबिल नही है कि वो चुनाव लड़ सके जो एक संगठन से बाहर की महिला को टिकट दी गई, जो एक नेता की पत्नी है.

महिला संगठन में नाराज़गी बहुत थी. इतना बड़ा चुनाव क्या PCC और 4 wings – महिला, NSUI, YUVA Congress और सेवा दल के 500 से भी काम पदाधिकारी इतने बड़े युध्द का सामना कर सकते हैं.

भविष्य मे Congress के समक्ष अब सिर्फ़ एक ही रास्ता है, पूरे संगठन को सिरे से बदल डाले, वर्ना भविष्य में भी यही नतीजे आते रहेंगे.

सबसे शर्मनाक नतीजे रहे राजधानी रायपुर नगर निगम के नतीजों के.

रायपुर निगम के महापौर पद के मतगणना की स्थिति 2 बजे तक :

कुल मत: 486172
मीनल चौबे (भाजपा):288177
दीप्ति दुबे (कांग्रेस):149759
बढ़त: 1,58,418(भाजपा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *