रायपुर, 5 जून 2024, 11.35 hrs : 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस, 99 सीट के साथ, एक सम्मानित स्तिथि पर है । पर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ ने पार्टी को हमेशा की तरह, फ़िर निराश किया है ।
किंतु, छत्तीसगढ़ कोरबा से कांग्रेस के लिए एक राहत भरी ख़बर आई :
11 लोकसभा सीटों में से सिर्फ कोरबा सीट पर सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने जीत दर्ज की । यह उनकी दूसरी जीत है । उन्होंने भाजपा की बाहरी प्रत्याशी सरोज पांडे को 48 हज़ार से अधिक मतों से पराजित किया । इस जीत में उनके पति डॉ. चरणदास महंत का बड़ा हाथ और भरपूर सहयोग रहा ।
2019 में भी छत्तीसगढ़ में, कांग्रेस ने 2 लोकसभा सीट जीती थी जिसमें कोरबा से श्रीमती ज्योत्सना महंत, पहली बार चुनाव जीती और बस्तर से दीपक बैज जीते थे जो वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष हैं ।
वैसे, एक तरह से, कोरबा लोकसभा सीट महंत परिवार की पुश्तैनी सीट मानी जा सकती है । यहां से ज्योत्सना महंत के पति, अविभाजित मध्यप्रदेश के मंत्री, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान नेता प्रतिपक्ष, डॉ. चरणदास महंत भी सांसद रह चुके हैं ।
इस बार इसी सीट से, श्रीमती महंत ने लगभग 48 हज़ार से अधिक मतों से जीत दर्ज की हैं ।
दूसरी ओर, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, शिव डहरिया, कवासी लखमा भी अपनी सीट नहीं बचा पाये ।
छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को लोकसभा के पांचों चुनावों में भरपूर समर्थन दिया और बीजेपी को 2004, 2009, 2014 और 2024 में 11 में से 10 सीटों पर जीत दिलाई, सिवाय के जहां 2019 में कांग्रेस को 2 सीटें मिली थी बस्तर और कोरबा ।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी के चुनावी वादा की “छत्तीसगढ़ को नया राज्य बनायेगे’ को छत्तीसगढ़ की जनता ने हाथों हाथ लिया और अब लगातार बीजेपी को समर्थन कर खुशी व्यक्त कर रही हैं ।