आज, 17 दिसंबर को काँग्रेस सरकार, भूपेश बघेल की सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर रायपुर के राजीव भवन, काँग्रेस भवन में गरिमामय कार्यक्रम अयोजित है ।
इस अवसर पे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी काँग्रेसजनों को व्यक्तिगत रूप से मिलकर बधाई दी ।
इस अवसर पर काँग्रेस के वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे ने भूपेश बघेल के एक वर्ष के कार्यंयोजनों, चुनावी वादों को पूरा करने, छत्तीसगढ़ की परंपरा को जीवंत किया तथा विभिन्न निर्णयों पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी के अलावा किसानों का कर्जा माफ़ और बिजली बिल हाफ़ और गौठान की चर्चा एवं सराहना पूरे देश मे हो रही है । इस अथक मेहनत और प्रयास के लिए सभी काँग्रेसजनों की सराहना की ।
प्रदेश के मंत्री रूद्रकुमार गुरु ने भी अपने उद्बोधन में काँग्रेस सरकार और भूपेश बघेल की उपलब्धियों पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
प्रदेश के वरिष्ठ और दबंग मंत्री मो. अकबर ने भी अपने उद्बोधन में सभी को बधाई दी । उन्होंने पूर्व की भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार एवं लूट तथा भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के साथ अत्याचार किया, उन्हें धोखा ही दिया । उन्होंने बताया कि कैसे भाजपा सरकार अपने कुशासन के कारण आज कानून के घेरे में है । मो. अक़बर ने बताया कि किस तरह से अब केंद्र सरकार भी छत्तीसगढ़ से चल कर रही है ।
प्रदेश काँग्रेस कमिटी के इस कार्यक्रम में वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में मुख्यमंत्री बघेल और तमाम प्रदेश की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, अनिता शर्मा, शकुंतला साहू, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, रामगोपाल अग्रवाल, महेंद्र छाबड़ा, सलाम रिज़वी, फूलो देवी नेताम, गंगा पोताई, प्रतिमा चंद्राकर, गिरीश देवांगन, गिरीश दुबे, रमेश वर्लियानी, ने काँग्रेस सरकार के एक साल पूरे होने पर सभी को बधाई दी ।