नई दिल्ली, 16 दिसम्बर 2024, 22.00 hrs : लम्बे समय से चर्चा में रहे ‘One nation, One Election’ बिल चर्चा का मुद्दा रहा है । कल 16 दिसम्बर को यह बिल कार्यसूची में होने के बावजूद पेश नहीं हो सका ।
वन नेशन, वन इलेक्शन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का चुनावी एजेंडे का महत्वाकांक्षी और बड़ा कदम है । संसद के शीतकालीन सत्र में शनिवार को इसे लिस्ट किया गया और अब ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ से संबंधित दो विधेयकों को सोमवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा, पर यह हो ना सका ।
अचानक आज फ़िर ‘One Nation, One Election’ बिल की बात उभर कर सामने आई । कल, 17 दिसम्बर, मंगलवार को दोपहर में देश के कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल यह बिल संसद में पेश करेंगे ।
कल संसद में सभी सांसदों को उपस्थित होने के लिए कहा गया है ।